चाची परेशान
है
जब देखो
चश्मा चढ़ा कर
देखती रहती
है
छपे साल
नोटों पे
फेरीवाला भी
हैरान है
जब वापस करता
है
वह नोट
तो रोके रहती
है
उसे
चाची .......
हाथ के चश्मे
को
नाक पर अटका
कर
नोट
पर छपे साल को पढ़ती है ......
और
उसे वापस कर
देती है
दो
हजार पांच से पुराना नोट .......
मन ही मन
कोसता है
फेरीवाला
अखबारवाले को
जिसने बना
दिया है
चाची को
बुद्धिमान |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें