शनिवार, 18 जनवरी 2014

सन्न कर दिया तूने

( श्रद्धा सुमन सुनन्दा पुष्कर को )


सन्न हूं
तेरी मौत पे
तेरी जीवन की कहानी पढ़ के
तेरे पुत्र के रुदन पे
कामना करूं
तेरे पुत्र के चित्त की शांति की |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें