जाड़ा आया इस
बार
शहर में
बड़ा भयंकर है
भगाना है
प्रिंसिपल ने
डर से
स्कूल बंद
किया
अभिभावक ने
छुपा दिया
अपने बच्चों
को
रजाई में
और
निकल पड़े
जैकेट जींस
कैनवस के जूतों में सडकों पर
सिर कान
छुपाये
ये लो
बूढ़े तेज कदम चले
अपने बच्चों
को बचाने जाड़े से
इतनी हिम्मत
जाड़े की !
घुस कर राज
करे हमारे शहर में
पर
आज डर से
दुबके हैं
घर में अकेले
बच्चे
दादा दादी ,
नाना नानी बने हैं सेनापति
फौज चल रही
सडकों पर
सूरज निकला
कोहरा छंटा
डरा जाड़ा
भगा सरपट ....
खिलखिलाते
निकल पड़े
बच्चे सारे
सडकों पर
बड़े लग गये
अपनी दैनिक
कार्य प्रणाली में |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें