बुधवार, 1 जनवरी 2014

धूल ही धूल है

जल्दी हाथ चलाओ
ओ झाड़ूदार !
धीरे हाथ चलाओगे !
अरे देखो !
जितना तुम सामने साफ कर रहे हो
तुम्हारे पीछे उतनी ही गर्द
जमती जा रही है
चारों ओर हवा में धूल ही धूल है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें