गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

मजदूर दिवस और महिला


13 April 2015
12:51

-इंदु बाला सिंह


महिला
होश सम्हालने से ले कर
होश खोने तक
मजदूर है
उसके जीवन का स्तर
उसके श्रम
उसकी काबिलियत पर निर्भर करता है
पर
वह क्या जाने मजदूर दिवस
वह तो
सदा भाग्य व प्रेम के सहारे चलती है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें