बुधवार, 29 अप्रैल 2015

मानें तो देवता नहीं तो पत्थर


29 April 2015
07:10

-इंदु बाला सिंह

पत्थर का उपयोग करते हैं हम
अपना
मकान बनाने में
तरकारी के लिये  मसाला पीसने में
और
कभी कभी तो
हम उसे ' मील का पत्थर '  की तरह उपयोग करते हैं

यह हमारा ही कौशल है
कि
देखते ही देखते हमारे हाथों तराशा गया पत्थर
सज जाता है
किसीके ड्राइंग रूम में
तो किसीके पूजा गृह में |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें