08 April
2015
22:17
-इंदु बाला
सिंह
हुर्रा
!
आंधी आयी
अरे ! पानी भी
आया तो क्या हुआ ?
आम गिरेगा पट
पट पट .....
दौड़ा मुन्ना
भरने झोली
आज मुन्ना खुश
है
अच्छा हुआ
आंधी जल्दी
आयी
वर्ना अंधेरे
में कैसे चुनता वह आम
अब तो कल से
बनेगी घर में
आम की मीठी
चटनी .......
और मुन्ना
भींग भींग कर
चुन रहा है आम
क्योंकि मम्मी
जी आज नहीं लौटी है अब तक
आफिस से |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें