बुधवार, 22 अप्रैल 2015

आज तो आमदनी होने वाली है


23 April 2015
06:51

-इंदु बाला सिंह

आग लगी
किसान के पेट में
देखते ही देखते ही देखते जलने लगा
उसका दिमाग .......

मैं दौड़ी
उस आग के पास 
हाथ तापा मैंने
अपनी अकड़ी अंगुली गर्मायी
फिर
टाईप करने लगी रिपोर्ट
आज तो
अच्छी आमदनी होनेवाली है 
मुझे
अखबार से |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें