बुधवार, 8 अप्रैल 2015

पिता बन गये हम


08 April 2015
12:38
-इंदु बाला सिंह
शुक्रिया
हर मुंह मोड़नेवालेवाले का
आज मर्द बन गये हम
हैरानी तो तब हुई
जब
अपने पिता सरीखे
एक एक सिक्के भी बचाने लगे
और
आज पत्थर बन गये .................
पर
पिता सरीखा मान न पा सके हम |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें