बुधवार, 22 अप्रैल 2015

समस्या समाधान का आसान तरीका


23 April 2015
08:01
-इंदु बाला सिंह


कर्मचारी गिरा कारखाना में
शायद नौकरी मिल जाये
उसकी सन्तान को
आज कल नौकरी मिलनी कितनी मिश्किल है
किसान लटका पेड़ से
एक नेता के भाषण के वक्त
इस आशा से
कि
उसके परिवार के आभाव का समाधान हो जायेगा
समस्या समाधान का ये आसान तरीका
किस विद्यालय में पढ़ते ये
सोंच में है
आज डूबा मन |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें