03 April
2015
14:06
-इंदु बाला
सिंह
बीस बरस तक
जिस ब्याहता
बेटी के साथ रही
अपने
बेटे से लड़कर माँ
उस माँ कीअंतिम इच्छा
शिरोधार्य कर
बहन ने किया
अपनी माँ का अंतिम संस्कार
पर
माँ को मुखाग्नि देने के कारण
उस बेटी को
मिली दर्दनाक मौत अपने
भाई की कुल्हाड़ी से ............
माना कि
जेल पहुंचा
भाई
अखबार की यह
खबर पढ़
दुखी मन
आज न जाने
क्यों
सोंच रहा
......
क्या अपने
माता पिता के
अंतिम संस्कार
के हक का बंटवारा
भाई बहन में
नहीं हो सकता ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें