21 April
2015
03:17
-इंदु बाला
सिंह
कन्यादान
करनेवाले
जरा
पुत्रदान कर के तो देख
शायद
संवर जाय
किसी का भाग्य
वैसे
तेरी प्यारी
बहु
तेरे घर आने
के कुछ ही महीनों बाद
छीन कर ले ही
जाती है तुझसे
तेरा उच्च
पदस्थ बेटा
और
तू
बस कसमसाता रह
जाता है |
तुझे मालूम है
कि जिस दिन तू
उफ्फ करेगा
उसी दिन
खो देगा
तू
अपना बेटा
सुनकर उसकी
बातें ........
रखे रहिये
पास अपने
अपना रुपय्या
खेत खलिहान
और
मकान |
तुझे
भौतिक सुख सुविधा , उच्च स्तरीय विद्यालय दे के
भौतिक सुख सुविधा , उच्च स्तरीय विद्यालय दे के
तेरी सोंच में
परिवर्त्तन
मांगे
तुझसे
आज शहर |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें