शनिवार, 4 अप्रैल 2015

फेसबुक में सृष्टि


05 April 2015
07:01

-इंदु बाला सिंह


फेसबुक ने
फ़ॉलो आप्शन दे कर पकड़ा दिया हैं
हमारे हाथ में
एक जादुई बटन
बस दबाईये
और देखिये
आदमी की असलियत
सृष्टि
लोगों को जन्मते
मिटते
रोते
हंसते |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें