बुधवार, 8 अप्रैल 2015

ब्याहता तो प्यारी है


09 April 2015
10:23

-इंदु बाला सिंह


ब्याहता तो प्यारी लगे ससुराल में
और बोझ लगे मैके में
न आना लौट के
कभी अपने बाप के पास
क्यों बनना चाहती है
आज सती तू
मानहानि से बेहतर है मिट जाना
तेरे लिये  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें