शनिवार, 25 अप्रैल 2015

प्राकृतिक आपदा और मानव


25 April 2015
21:02

-इंदु बाला सिंह


प्राकृतिक आपदा
मिटा देती है
हममें पनपे
जाति धर्म , अमीर गरीब का भेद
यह तो
लिंगभेद भी मिटा देती है
बस
यह
हमें महसूस कराती है ........
कि जीना है
तो मानवता याद रखो
वर्ना
मिट जायेगी
एक दिन तुम्हारी पहचान



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें