गुरुवार, 8 मई 2014

सत्य का सहोदर

( एक अख़बार की खबर से प्रेरित दिव्य ज्ञान )
08 May 2014
14:04

-इंदु बाला सिंह

सुनसान जगह पर
मिली
पोलिंग अफसर की
सड़ी गली लाश ने
सत्य का चेहरा
कुछ पल के लिए कांतिहीन कर दिया
फिर
वह मुस्कुरा कर बोला ....
झूठ मेरा ही सहोदर  है
थोड़ा
उसका भी साथ दो
उसके बिना मैं भी तो नहीं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें