मंगलवार, 20 मई 2014

सन्नाटा


16 May 2014
23:25

-इंदु बाला सिंह

इतनी
उछल कूद के बाद
कुछ बुद्धिजीवी सन्नाटा  मार लिए हैं .......
कुछ चौकस हो गये हैं
जब जब
मौसम में स्थिरता आयी  है
तब तब
जोरदार आंधी आई है

परिवर्तन की |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें