14 May
2014
08:08
-इंदु बाला
सिंह
दरवाजे पर
डेड बॉडी
कैरियर खड़ा हुआ
तो
आत्मीयों की
आत्मीयों की
फौज आई
तेरही के दिन
कंगलों की खोज हुयी
पर
खोजे न मिला
कोई
सब कंगाल
सैनिक बन सीमा पर थे ..........
हार कर
चील कौओं की
खोज हुयी
पर
उन्हें तो
हवाई जहाज के
कर्मचारी मार चुके थे
हार कर
सूर्य पूजा कर
मुक्ति हुयी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें