12 May
2014
07:30
-इंदु बाला
सिंह
गमक्सिन की खड़िया को
लक्ष्मण रेखा
का नाम देना तेरा
मुझे
भौचक्का कर
गया ............
चींटी से
सुरक्षित करने की
मेरी मजबूरी
का फायदा तूने उठा लिया ......
लक्ष्मण
और
उसकी खींची
परिधि
मेरे
अवचेतन मन में
बिठा दिया .......
तूने
भयातुर कर
दिया
मुझे
..........
दहलीज लांघने
का परिणाम
तूने
मुझे
इशारों में
समझा कर
मेरी क्षमता
की चुनौती दे दिया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें