12 May
2014
12:46
-इंदु बाला
सिंह
अपनी गर्ल
फ्रेंड के साथ
जब
लड़के अपना शहर
घूमें
तब
त्योरियां
चढ़ें
नैतिकता के
ठेकेदारों की
पर
लड़के
अपनी पत्नी
को
अपने
घर न ला कभी
उसे उसकी
जिम्मेवारी से मुक्त कर
उस संग
अपना शहर
घूमें
तो
वही पड़ोसी
उस युगल को
देख
कनखियों
से देख एक दुसरे को
मंद
मंद मुस्काए ....
पर
उस
लड़के की
जन्मदाता के
प्रति कर्तव्यहीनता
पर
मौन रहें
......
पुराना कपड़ा
कितने दिन बचा
कर रखे
कोई घर में
......
घर
कोई म्यूजियम
तो नहीं
एंगे भैंगे
चेहरों का |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें