शुक्रवार, 9 मई 2014

समझौतों की रीत


09 May 2014
14:15

-इंदु बाला सिंह


राणा प्रताप का शौर्य
लक्ष्मी बाई का युद्ध
रानी पद्मिनी का मान
जोधा बाई का धर्म
शिवाजी का युद्ध कौशल
प्रेमचन्द का ' गोदान '
यशपाल जैन का ' झूठा सच '
न समझा जिसने
उसने
भारत को क्या समझा
परिवर्त्तन
विकास
समझौतों की रीत क्या समझी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें