रविवार, 9 जून 2013

युवा सोंच


अपने घर की सफाई करें हम
छनने लगेगी रोशनी हमारे घर से
भटका राही राह पहचान लेगा |

दुसरे की गर्द क्या देखें
अपने कपड़े सदा साफ रखें
मन साफ़ हो जाएगा |

अँधेरे से घबराना क्या
सुबह तो आयेगी
घर युवा हाथों में जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें