शनिवार, 15 जून 2013

शहर खुश है


1075

मुसलाधार वर्षा के बाद
देख खुला आकाश
चैन की साँस लता है मन
रास्ते में बजती साईकिल की घंटियां बताती है
सड़क जी उठी है
साफ सुथरी धुली सड़कें , नालियां , दीवारें
टहलते युगल देते हैं संदेश

शहर खुश है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें