बुधवार, 26 जून 2013

जीने दो

1978

लेने दो साँस मुझे मुक्त आकाश में
उड़ने दो मन को मुक्त गगन में
मेरे अस्तित्व पर ही टिका है वजूद तुम्हारा
जीने दो मुझे
तुम्हारे जहर को मैंने इसी धरा पर उडेला है
देखो
कहीं यह धरती विषैली न बन जाए |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें