शनिवार, 15 जून 2013

क्षितिज



1974

जी चाहता है
छू लूँ क्षितिज
पर छूती नहीं हूँ उसे
छूते  ही उसे खो देने का भय
सदा जागता रहता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें