रविवार, 16 जून 2013

दान न चाहूं

27.11.2000

दान दे कर पाप नहीं धो सकते तुम
देना है तो काम दो
कुर्सी पर मत चिपको
मन न जीते तो क्या जीते तुम
कम करो खुद तुम
और दूसरों को भी करने दो |

      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें