लक्ष्मीबाई आन है तू
हमारी शान है
तू
हमारे लिए
जलती मशाल है तेरा नाम
हमारे
अंधियारे का पथ प्रदर्शक है तू
तेरा नाम ले
अपनी लड़ाईयां
लड़ जाते हैं हम
घुटना नहीं
टेकते हम समस्याओं के आगे
युद्ध कौशल
जानते हैं हम
हर जंग जीतने
का जज्बा रखते हैं हम |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें