शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

सफल महिलाएं

जिन्दगी में
सफल महिलाएं नगण्य हैं
आफिसों में उच्च पदस्थ महिलाएं नगण्य हैं .........
शायद
हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला रहती है
कहावत को पूरा करने में
लगी रहती हैं
और
पुरुष
सदा पीछे रख स्त्री को
अपने अहं को पोषित करता रहता है ........
आज ऐसा लगे
जरूर
हर सफल महिला के पीछे
एक पुरुष
रहता है  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें