मेरी इतिहास की किताब
का वह पन्ना
पता नहीं कहाँ आंधी में उड़ गया
जब उसने कहा ...
हम भी राजपूत हैं
चौहान हैं
सच्चा था
या झूठा था वह
जो भी था
पर मेरा शानदार पन्ना गुम गया
जब उसने कहा .....
चौकीदार हैं हम
आपका खाना बना देंगे हम ....
अकेले को
घर नहीं देते हम...
सुन
कह क्रूरता से
मेरे मना करने पर भी
वह बोल उठा
ठीक है
मेरी तो शादी नहीं हुयी है
माँ को लाऊंगा
गाँव से
वह आपका खाना बना देगी
आउट हाउस के कमरे की तलाश में आया था
वह
और मैं सोंच रही थी ........
एक राजपूत झाड़ू दे रहा है
दूसरा होटल में बेयरा है
कमा रहा है
पेट भरने को
और
आरक्षण का फायदा
न जाने कौन उठा रहा है ......
पल भर के लिए
राणा का नाम गुम गया
अन्धकार में .......
और मैं ढूंढ रही हूं
अब
धूल भरी राजपूतों की
शानदार किताब
हर पुरानी पुस्तक की दुकान में |
का वह पन्ना
पता नहीं कहाँ आंधी में उड़ गया
जब उसने कहा ...
हम भी राजपूत हैं
चौहान हैं
सच्चा था
या झूठा था वह
जो भी था
पर मेरा शानदार पन्ना गुम गया
जब उसने कहा .....
चौकीदार हैं हम
आपका खाना बना देंगे हम ....
अकेले को
घर नहीं देते हम...
सुन
कह क्रूरता से
मेरे मना करने पर भी
वह बोल उठा
ठीक है
मेरी तो शादी नहीं हुयी है
माँ को लाऊंगा
गाँव से
वह आपका खाना बना देगी
आउट हाउस के कमरे की तलाश में आया था
वह
और मैं सोंच रही थी ........
एक राजपूत झाड़ू दे रहा है
दूसरा होटल में बेयरा है
कमा रहा है
पेट भरने को
और
आरक्षण का फायदा
न जाने कौन उठा रहा है ......
पल भर के लिए
राणा का नाम गुम गया
अन्धकार में .......
और मैं ढूंढ रही हूं
अब
धूल भरी राजपूतों की
शानदार किताब
हर पुरानी पुस्तक की दुकान में |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें