गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

गर्म कपड़े

सत्तर वर्षीया
चाची
जब जब स्वेटर पहनती थी
शाल ओढ़ती थी
तब तब असीसती थी
अपने
उस भतीजे को
जिसने
उसे
वे गर्म कपड़े
उपहार में दिए थे .........
और मैं सोंचुं
सच में
शायद जग में
सबसे बड़ा दान गर्म कपड़ा है
जो
रिश्तों से भी ज्यादा
गर्माहट देता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें