सत्तर
वर्षीया
चाची
जब जब स्वेटर
पहनती थी
शाल
ओढ़ती थी
तब तब असीसती
थी
अपने
उस भतीजे को
जिसने
उसे
वे गर्म कपड़े
उपहार में दिए
थे .........
और मैं सोंचुं
सच में
शायद जग में
सबसे बड़ा दान
गर्म कपड़ा है
जो
रिश्तों से भी
ज्यादा
गर्माहट देता
है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें