सोमवार, 3 फ़रवरी 2014

बसंत कैसे आएगा

पीटा तुमने अपनी  पत्नी को
मैं मौन रहा
पर सहम गयी बिटिया मेरी
डर कर पूछ बैठी .....
क्यों मारा
उस चाचा ने
मेरी चाची को .....
बोलो
भला क्या जवाब दूं ...
मैं ने कहा
बिटिया जरा बुला दो अपनी माँ को ....
और भूल गयी
बिटिया मेरी अपना प्रश्न
पर कब तक भूलेगी
वह उन अनगिनित प्रश्नों को
क्या जवाब दूं मैं
स्त्री शोषण का
नन्ही बिटिया मेरी
कुम्हलाने लगेगी खिलने से पहले
बसंत कैसे आएगा
उसके जीवन में
कौन सा पाठ पढाऊँ मैं उसे
झूठ बोलूं कैसे
झूठ बोल क्या उसे खो न दूंगा मैं !




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें