रविवार, 16 फ़रवरी 2014

नन्हा सा दिया

एक अदने से 
व्यक्ति के हौसले को
बड़ी उत्सुकता से 
देख रहा 
युव जगत .........
हैरत से
देखें
हम भी
इस दिए को
जो लड़ रहा

जाने क्यों
जगत में फैले
अंधियारे से |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें