रविवार, 8 सितंबर 2013

रेल की सीटी

2000

दूर से आती रेल की सीटी
महसूस कराती है हर पल उसे ....
अरे तू बैठी है अब तक
अरे चेत भी जा
अभी तेरा स्टेशन आ जायेगा
फिर तुझे उतरना ही होगा
रेल से नीचे
प्लेटफार्म पर खड़े होकर
निर्णय भी लेना होगा तुझे
कि अब बस पकड़ी जाय
या  पैदल ही चल दिया जाय 
निज गन्तव्यस्थल के लिए |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें