विगत एक
सप्ताह से
हर रोज
कनेक्ट होता था
पर बोलता
नहीं था मोबाइल का नेट
एक दिन जब
नेट भी कनेक्ट नहीं हुआ
तो चिंता
हुयी मुझे मोबाइल धारक की
अबकी
मैंने काल लगायी
उत्तर आया
....
स्विच आफ है
...|
चिंता हुयी
मोबाइल धारक की मुझे तो
अबकी मोबाइल
धारक के मित्र को काल लगाया मैंने
पता चला
एक सप्ताह से
कालेज बिल्डिंग में मोबाइल हाथ में देखा
था
कालेज के
कर्मियों ने
इस लिए सीज हो
गया है वह मोबाइल
कालेज
बिल्डिंग में मोबाइल अलाउड नहीं था
मुझे अपने
एप्पल के मोबाइल के सीज होने का
अब अफ़सोस था
और मोबाइल
धारक के दुख से भी मैं दुखी थी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें