आरक्षण का
दुरूपयोग कर रही हैं
आज लडकियां
अपनी
पढायी और नौकरी से सुधार रही हैं
वे अपने घर का
स्तर
उनकी आँखों पर
वर्षों पुरानी बंधी पट्टी
आज भी नहीं
खुली है
वे खुद परिवार
की मुखिया बन
परिवार चलाने
की बात सोंच ही नहीं पाती
आज अमीर हर
सरकारी योजना का फायदा उठा पा रहा है
अपने तरीके से
लडकियां
परिवार की मशीन की तेल बन गयी हैं
उनकी उपस्थिति
मात्र एक जरूरत है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें