सोमवार, 22 जुलाई 2013

लडकियों का आरक्षण

आरक्षण का दुरूपयोग  कर रही हैं
आज लडकियां
अपनी पढायी और नौकरी से सुधार रही हैं
वे अपने घर का स्तर
उनकी आँखों पर वर्षों पुरानी बंधी पट्टी
आज भी नहीं खुली है
वे खुद परिवार की मुखिया बन
परिवार चलाने की बात सोंच ही नहीं पाती
आज अमीर हर सरकारी योजना का फायदा उठा पा रहा है
अपने तरीके से
लडकियां परिवार की मशीन की तेल बन गयी हैं
उनकी उपस्थिति मात्र एक जरूरत है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें