मंगलवार, 16 जुलाई 2013

जख्मों के दाग

जख्म आभूषण हैं
शूरवीर के |
वह मुआवजा नहीं मांगता किसी से
अपने जख्मों का |
दाग सदा याद दिलाते हैं उसे
अपने शौर्य का |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें