बुधवार, 3 जुलाई 2013

खुश रहे धरती

तुम्हे देख रहा आकाश
परेशान न करना  धरती को
गर उसका सुप्त ज्वालामुखी फूट पड़ेगा
बच न पायेगा कोई तब
उस लावा से तुम धातुएं तो पा लोगे
धनी तो बन ही जाओगे
पर तुम्हारे अपने खो जायेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें