मंगलवार, 30 जुलाई 2013

सर्वोपरि है तू

पति ही सर्वोपरि
पिता माता ने ही मुंह मोड़ा तो
क्यों दोष दूं दूजे को
पति सुशील तो नाम पति का
पति अवगुणी तो
बहुत लोग उसके पक्ष में
पत्नी तो मात्र जननी है
सहायिका है
वह औरत जो नहीं है पत्नी किसी की
या विधवा है
वह कौन है ?
मैंने बहुत सोंचा
पर कोई उत्तर न मिला मुझे
आज भी सोंच में हूं मैं
वैसे मुंह देखी बोलने वाले बहुत हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें