रविवार, 7 जुलाई 2013

पारदर्शिता शिक्षक की

सर्वोत्तम कम्प्यूटर मानव मस्तिस्क का निर्माण
छात्र और शिक्षक मिल कर ही करते सदा
इन दोनों का सम्बन्ध का पारदर्शी होना
हमारे समाज के लिए है हितकारी
दोनों ही हैं नींव हमारी
पर शिक्षक की है बड़ी जिम्मेदारी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें