गुरुवार, 4 जुलाई 2013

मेरी मित्र किताबें

मेरी प्रिय मित्र किताबें कुढ़ने लगीं
बढ़ती देख के मेरी मित्रता कम्प्यूटर से
कम्प्यूटर ने मुस्करा कर कहा किताबों से
रुक थोड़ी देर
मैं तुम सब से भी दोस्ती करूंगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें