सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

लड़कियों को मोबाइल न दें

क्या सोंच है !
सर !
लड़कियों के
घर से भागने की वजह
मोबाइल फोन है
मोबाइल फोन बच्चों को
न दें
खासकर लड़कियों को
सर !
आप ऐसा बोलेंगे !
तब  बेटा बेटी को कौन बराबर सोंचेगा ?
मोबाइल के
अविष्कार से पहले
लड़की कभी न भगाई जाती थी
आपकी बातों से
मुझे विश्वास हो चला है
मैं भी आपकी तरह
सोंचने लगी हूँ
पर फिर दहेज नहीं रहने पर
ब्याह कैसे होगा किसी लड़की का
मैं ये सोच कर
परेशान हूँ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें