सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

दान न दें


पैसे न दें
भूखे को
काम के बदले
भोजन दें
दान
भिक्षावृत्ति को
बढ़ावा देता सदा
काम दें
कर्मठ बनाएं
व्यक्ति को
दान कर
पुण्य कमाने का
सपना छोड़ें
सत्कर्म करें आप
टैक्स की छूट से बचने के लिए
आपने जो दान किया
क्या भला किया ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें