ये शहर
शहर में
झूठ के सहारे
पैसे की गर्मी
में
कितने करते
अपराध
दुर्बल घोषित
सबल
...................
क्या
यही शहर है ?
अपनी चकाचौंध
से लुभाता
भौतिक सुख
सुविधा जुटाता है
हमें ये शहर
किसने मारी
इसकी आत्मा
पूछो न
जरा
सरकार
से जाकर |
शरीर की देख भाल
विज्ञान में
पढ़ लेंगे बच्चे
अपने शरीर की
देख भाल
हम
निश्चिन्त रहें |
हम ये देखें
शिक्षक क्या
व कैसे
पढ़ा रहा है |
शिक्षक लेता है पैसे
पढ़ाने
के लिये ही
चौकस रहिये !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें