वायु
सेना दिवस के उपलक्ष्य में ....
ओ वायुसेना !
जन्म
दिन तेरा है !
जोश हमें है |
वायु सैनिक
प्रेरणा
स्रोत तुम
हम
बच्चों के |
मैं भी मारूंगा
उड़ के दुश्मन को
सेनानी बन |
सुन सेनानी !
सदा विजयी होना
रण
क्षेत्र में |
वायु सैनिक
लहराते तिरंगा
जोश बढ़ाते |
चलना चाहूँ
ले के सेना
ध्वज
प्लाटून
संग |
जोशीला मन
कदम ताल करे
रुक न पाए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें