मंगलवार, 5 जनवरी 2016

आखिर चिराग ले के क्यूं ढूंढते दामाद




-इंदु बाला सिंह

लड़का तो ठीक है
पोस्ट ग्रेज्युएट है
नौकरी नहीं  करता है
पर
ड्राईवर है उसका बड़ा भाई
कोई नौकरी न मिले  लड़के को
तो
घुस जायेगा
वह भी
अपने बड़े भाई की तरह ड्राईवरी में  .......
यही ठीक नहीं  है ........
लड़का ठीक है
अपना धंधा करता है
ढेर सारे भाई बहन हैं तो क्या
अपना मकान  है
अपनी कार है
अरे  काम धंधा  न चला
तो
ड्राईवरी कर लेगा  ........
आखिर चिराग ले के क्यूं ढूंढते दामाद
लड़की के पिता
और
पांव पूजते
ससुर  दामाद का ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें