बुधवार, 13 जनवरी 2016

हवा लगेगी


13 January 2016
13:32



-इंदु बाला सिंह


पड़ोसन के घर गपियाने पहुंची
और
दौड़ के आया
पड़ोसन का दो वर्षीय फुलस्वेटर पहना नंगा लड़का
हंस कर बोलीं वे -
अरे ! इसे जब भी पैंट पहनाओ उतार देता है
और
मेरी सास बोलती है .....
रहने भी दो हवा लगेगी |
मैं कभी न ले जाती थी अपनी बिटिया उनके घर |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें