शुक्रवार, 22 जनवरी 2016

जग की अजूबी रीत



- इंदु बाला सिंह

बेटा और पैसा जिसने पा लिया
उसने जीत लिया
जग सारा
वाह रे खुदाई !
तूने ये कैसी रीत बनाई
पैसेवाली
अकेली  बेटी
न रही
घर की
न घाट  की
खाली
भटकती रहे
शोषित होती रहे
घर में  ........ सड़क पे   .........
ऐसा क्यों होता ?
ये कैसी अजूबी रीत ?
बड़े फेर में पड़ा है जी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें