सोमवार, 25 जनवरी 2016

त्यौहार से तो बच्चे बहलते हैं


- इंदु बाला सिंह

किसान ने फांसी लगा ली ....... 
थी होगी कोई पारिवारिक समस्या
वैसे आजकल पत्नियों की सहिष्णुता में कमी आयी है .........
मेरे पति इंजीनियर हैं
अच्छी तनख्वाह है
पर त्योहारों में नहीं आ पाते घर
अब क्या करूं उनकी पोस्टिंग इंटीरियर लोकेशन में है न .........
अब पत्नी बेचारी क्या करे
घर में छोटे बच्चे हैं
आतंकवाद का सामना करते शहीद हो गया सैनिक पति
बड़े शान से उठी थी अर्थी
कभी कभी कमाई के चक्कर में दूर हो जाते हैं अपने
तो न भाते कोई त्यौहार
वैसे भी त्यौहार से तो बच्चे बहलते हैं ..... बड़े नहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें