सोमवार, 11 जनवरी 2016

सस्ती सुलभ चीज



- इंदु बाला सिंह

लड़की भाये घर में
शक्ति शाली वह पत्नी संस्कारयुक्त पति के बल पे
वरना
सबसे सस्ती सुलभ चीज वह बाजार में
पुरानी होते ही
वह छत से कूदे  ......
खाली कर  देती
वह पल भर में
अपनी
सोने की सात फुट की जमीन । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें