मंगलवार, 19 जनवरी 2016

जरा उसकी याद करना लेना



- इंदु बाला सिंह

माना आज वह नहीं है
पर
जब जब  तुमपर मुसीबत आये
जरा
उसकी याद कर लेना
जिसका चरण पूजने के बाद
तुमने
अपने सुख के लिये
उसकी
मजबूरी का फायदा उठा
आँख  के आंसू की तरह ढलका दिया था उसे
तुमने
अपने जीवन से । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें